जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा हाई स्कूल के समीप एक मुर्गा दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान चोरों ने मुर्गा दुकान से 130 पीस मुर्गा, 77 कार्टून अंडा,1 पीस बैटरी जिसकी कीमत 7000 बताई जाती है सहित 5,000 नगद और एक पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी करने की बात बताई जा रही है। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी लिखित आवेदन देकर खैरा थाना पुलिस को दी है।
पीड़ित साजन कुमार पिता लक्ष्मण साव जो सिंगारपुर इलाके के हैं, उन्होंने बताया कि दुकान में चोरी के पहले मंगलवार सुबह चोरों ने रेकी करके मेरे पार्टनर अमित कुमार का एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर लिया और मंगलवार रात मुर्गा दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित मुर्गा,अंडा,बैटरी की चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी बुधवार सुबह स्थानीय दुकानदारों के द्वारा मिला।सूचना मिलने के बाद दुकान पर आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखे सारे सामान की चोरी हो गई थी।
इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अंदर से दुकान को लॉक कर दिया। जिसे देखकर यह ऐसा प्रतीत होता है कि दुकान में चोरी हुई ही नहीं है। दुकान के अंदर जा कर देखा तो सारा मुर्गा, अंडा, एक पीस बैटरी और नगद की चोरी कर ली गई। पीड़ित साजन कुमार ने बताया मेरा A/S चिकन शॉप का दुकान है। साजन कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना से पहले सुबह मेरे पार्टनर अमित कुमार का एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की भी चोरी हो गई है। चोरी की इस घटना के बाद आसपास के दुकानों में हड़कंप मच गया है।
Leave a Reply