BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

Warsi Social & Educational Foundation के द्वारा मुजफ्फरपुर मे संस्था के मेम्बर फरमूद मंसूरी के नेतृत्व मे गरीब, मजदूर, जरुरतमंद के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण

आज दिनांक 08/04/2020 को Warsi Social & Educational Foundation (WSEF) के द्वारा मुशहरी प्रखंड के मझौलिया (मुजफ्फरपुर) मे संस्था के मेम्बर फरमूद मंसूरी के नेतृत्व मे गरीब, मजदूर, जरुरतमंद के बीच सुखा राहत सामग्री और जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसमे Social Distancing का खास ख्याल रखा गया, लोगो को 1 मीटरे की दुरी पर रख कर राहत सामग्री वितरण किया गया. लोगो को जागरूक किया गया कि लाॅकडाउन मे जितना हो सके अपने घर के अंदर ही रहिये, अपने पडो़सियों से एवं आम लोगों से दुरी बनाए रखिये और अगर जरुरत के वक़्त घर से बाहर जाते है तो चेहरे पर मास्क और हाथो मे गल्पस का इस्तेमाल जरुर किजिये और घर आने के बाद सबसे पहले अपने हाथो को साबून, हैंडवास, सेनेटाईजर का इस्तेमाल किजिये, इत्यादि।

इस मौके पर संस्था के संस्थापक डा. जफर वारसी ने कहा कि हमारी संस्था जितने दिनों से लॉकडौन चल रही है उसमे जागरूकता अभियान जरूरतमंदों तक पहुँचा रही हैं। हमारा टीम का प्रयास है ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगो तक सेवा पहुंचाये, इस मौके पर Warsi Social & Educational Foundation (WSEF) के संस्थापक डाॅ. मोहम्मद जफर वारसी, आनंद कुमार, फरमूद मंसूरी, मो. शहादत अली, निखत प्रवीन, आदिल हुसैन, निरज पासवान, वसीम, राहूल, इत्यादि लोगो ने राहत सामग्री वितरण मे शामिल हुये

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.