चेवाड़ा थाना पुलिस ने बीती देर रात्रि शेखपुरा-जमुई मुख्य सड़क मार्ग से टमाटर में छुपा कर झारखंड से लाए जा रहे 112 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस ने एक कार और एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। अभियान का नेतृत्व चेवाड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने की।
इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जमुई की तरफ से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप शेखपुरा की तरफ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस चिंतावन चक मोड़ के पास सड़क पर चेकिंग अभियान चलाकर शराब की खेप के साथ दोनों तस्करों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि कार पर सवार एक तस्कर पिकअप वैन पर के आगे चल रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्करों में एक जमुई जिला के झाझा निवासी गोपाल यादव का पुत्र राजेश सिंह और दूसरा नवादा जिले के पकरी वरावा थाना क्षेत्र निवासी वासुदेव प्रसाद का पुत्र श्यामलेश कुमार के रूप में पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply