मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात मोतीपुर के रतनपुरा गांव के पास एनएच-27 पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एमआर आशीष कुमार सिंह को गोली मार दी। इसके बाद बाइक व मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद शहर की ओर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।
लोगों ने मामले की सूचना मोतीपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान सरैया थाने के बरुआ निवासी आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है।
घटना को लेकर जख्मी आशीष के दोस्त विशाल कुमार और गौरव कुमार ने बताया कि दो बाइक से तीनों शहर से मोतीपुर के रास्ते गांव लौट रहे थे। गौरव ने बताया कि आशीष बाइक से आगे चल रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने आशीष को घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी। गोली आशीष के पैर में लगी है। उनके परिजनों को भी मामले से अवगत कराया गया है। मोतीपुर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply