बांका में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ। पीड़िता ने खुद थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
वारदात गुरुवार देर रात हुई। जिसके बाद शुक्रवार को पीड़िता बदहाल हालत में धोरैया थाने पहुंची और पूरी बात बताई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी को शुक्रवार शाम 8:30 बजे तीनों अपराधियों को धर दबोचा।
पीड़िता झारखंड की रहने वाली है। उसके साथ जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में गैंगरेप किया गया। इसे लेकर पीड़िता ने थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार, उसके ममेरा भाई सदाशीव मंडल और उसके दोस्त विकास कुमार को नामजद आरोपी बनाकर उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रॉन्ग नंबर से हुई थी दोस्ती
पुलिस को दिए गए आवेदन में नाबालिग ने बताया कि 6 माह पहले उसे नीतीश का फोन आया था। ये रॉन्ग नंबर था। नीतीश बार-बार फोन करता था। पहले तो उसने बात करने से मना किया, लेकिन बाद में दोनों की बात होने लगी। धीरे-धीरे बातचीत के दौरान नीतीश नाबालिग की अपने ममेरे भाई सदाशिव से भी बात करवाने लगा। सदाशिव भी उसे अक्सर मिलने के लिए धोरैया बुलाया करता था।
इसी बीच 15 मार्च को सदाशिव ने दोस्तों से मिलाने की बात कहकर उसे धोरैया बुलाया। इस दौरान नीतीश, सदाशिव और उसका दोस्त विकास तीनों साथ में मौजूद थे। तीनों घुमने के दौरान अचानक उसे एक सुनसान बोंरिग वाले घर में ले गए और अंधेरा का फायदा उठाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
रातभर बेसुध पड़ी रही पीड़िता
शोर मचाने की कोशिश करने पर उसका मुंह दबा दिया गया। इसके बाद तीनों उसे बोरिंग वाले घर में पर ही छोड़ कर फरार हो गए। वह रातभर वही बेसुध पड़ी रही। बाद में शुक्रवार को बदहाल अवस्था में वह किसी तरह थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई।
इस बाबत थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज करते ही तीनों ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की की मेडिकल जांच करवाई जाएगी।
Leave a Reply