Breaking News

अगले 4 दिन तक बंद रहेगा बैंक:आज ही निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, 2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

अगर आपको बैंक से लेकर कोई जरूरी काम हो तो आज ही निपटा लें, क्यों की बैंक केवल 27 तारीख यानी आज तक ही खुलेगा। उसके बाद लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है। 30 और 31 जनवरी को छह सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंककर्मियों का 12वां द्विपक्षीय वेतन समझौता 1 नवंबर 2022 से ही लंबित है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपना मांग पत्र अक्टूबर में ही सौंप दिया था। अगर मांगें नहीं मानी जाती है, तो हमलोग बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं रहेगी जारी। 4 दिन तक लगातार बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ऐसी स्थिति में बैंकों के द्वारा ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेगी।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेगा।
  • 29 जनवरी को रविवार है।इस दिन साप्ताहिक अवकाश है।
  • 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेगा।

बैंक कर्मचारियों की पांच मांगें हैं

  • बैंकिंग कामकाज को पांच दिन किया जाए।
  • पेंशन को अपडेट किया जाए।
  • एनपीएस को खत्म कर दिया जाए।
  • वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए।
  • सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.