Breaking News

बेगूसराय में हर्ष फायरिंग, 3 बच्चे घायल:जनेऊ और मुंडन के कार्यक्रम चल रहा था, अचानक फायरिंग करने लगा युवक

बेगूसराय में गुरुवार को जनेऊ और मुंडन समारोह में गाना बजाना के दौरान हुए लगातार हर्ष फायरिंग में गोली के बारूद लगने से 3 बच्चे जख्मी हो गए। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में घटी है। घायल तीन में से एक बच्चे का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में हो रहा है। वहीं दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।/

बताया जा रहा है कि पहसारा गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर में जनेऊ और मुंडन का कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को था। देर शाम घर पर गाना बजाना और रंगारंग कार्यक्रम हो रहा था। तभी वहां एक युवक हवाई फायरिंग करने लगा।

नंदन कुमार की हालत गंभीर है।

नंदन कुमार की हालत गंभीर है।

तीन बच्चे को गोली का बारूद लग गया

इस फायरिंग में गाना बजाना देख रहे देख रहे तीन बच्चे को गोली का बारूद लग गया है। इसमें से सुनील सदा का 7 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के चेहरे पर बारूद लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि गुड्डू सिंह के एक रिश्तेदार और एक अन्य बच्चा मामूली रूप से जख्मी हुआ है।

परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई।

परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई।

गाना बजाना के दौरान फायरिंग

घटना की सूचना मिलने के बाद नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घायल बच्चे के परिजनों ने बताया कि जनेऊ और मुंडन के दौरान घर पर गाना बजाना के दौरान फायरिंग हुई। इसमें गोली के बारूद लगने से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इसका इलाज चल रहा है। नावकोठी पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। कुछ लोगो ंसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.