Breaking NewsMADHYA PRADESH

BreakingNews: जबलपुर आर्मी बेस वर्कशॉप में ब्ला’स्ट, एक जवान श’हीद, तीन अन्य बु’री तरह घा’यल…

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां की GCF फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस हा’दसे में एक आर्मी के जवान की जान चली गई. वहीं, तीन सुरक्षाकर्मी घा”यल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गं”भीर बनी हुई है. घायलों का मिल्ट्री अस्पताल में इ”लाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबकि, सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित GCF फैक्ट्री के गन रिपेयर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्ला'”स्ट (Blast) होने से यह हादसा हुआ है.

जबलपुर जिले के खमरिया क्षेत्र स्थित 506 आर्मी बेस वर्कशाप में आज दोपहर को यह हा’दसा हुआ है. सूत्रों की माने तो वर्कशॉप के एआरजी सेक्शन में चल रही ड्रिल के दौरान 130 एमएम तोप का रिकॉल सिलेंडर गिरने से उसमें ब्ला’स्ट हो गया. नाइट्रोजन गैस से भरे सिलेंडर की चपेट में आने से एक सैन्य जवान की घट’ना स्थल पर ही मौ’त हो गई. वहीं, तीन जवान घा’यल हो गए. हालांकि, सैन्य अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है जिसके चलते हा’दसे की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.

वर्कशाॅप कमांडेंट पर उठ रहे सवाल
घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारी संगठनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज़ फेडरेशन के पदाधिकारियों और अन्य संगठनों ने 506 आर्मी बेस वर्कशाॅप के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज कुमार को घटना का ज़िम्मेदार माना है. उनके मुताबिक, एक ओर देश के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने कोरोना के चलते सभी इकाईयों को बंद करने के निर्देश दिए थे फिर अचानक कैसे आनन- फानन मे वर्कशाॅप में काम शुरू करवा दिया गया.

बता दें कि इससे पहले बीते 19 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा संस्थान ओएफके (OFK) में भीषण हादसा हो गया था. फैक्ट्री के सेक्शन एफ 2 की बिल्डिंग नंबर 147 में आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया और फिर पूरी  बिल्डिंग उड़ गई थी. तब बताया जा रहा था कि जिस समय ये वि’स्फोट हुआ है उस दौ”रान सेक्शन और बिल्डिंग में कोई कर्मचारी नहीं था.

19 मार्च की रात को भी’षण आग लगी
ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ 2 सेक्शन की बिल्डिंग नम्बर 147 मेंं 19 मार्च की रात को भीषण आग लगने से पूरी तरह खाक हो गयी थी. सूत्रों के मुताबिक, आग यहां पर स्क्रेप बमों के सेक्शन में रखे मैंगनीज पाउडर में लगी थी जो पूरी इमारत में फैल गयी थी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.