बिग बॉस 13’ का घर 37वें दिन यानी बुधवार को जंग का मैदान बन गया। इस जंग में जीतेगा कौन ये तो 38वें दिन यानी आज पता चलेगा। लेकिन बुधवार को कंटेस्टेंट्स ने इतनी हद पार कर दी कि बिग बॉस ने खुद दो लोगों के नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस द्वारा दिए गए ‘गोदाम’ टास्क में सिद्धार्थ इतना ज्यादा जोश में आ गए कि उनकी माहिरा से हाथापाई हो गई जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें सज़ा देते हुए दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया।दूसरी तरफ टास्क रुकने के बाद ‘बिग बॉस’ ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाया।
गु’स्से में भरे बैठे सभी घरवाले बिग बॉस के आदेश के बाद लिविंग एरिया में इक्ट्ठे हुए लेकिन शहनाज़ ने आन से मना कर दिया। पारस और माहिरा ने शहनाज़ को बहुत समझाया कि वो बिग बॉस के आदेश का उ’ल्लंघन न करें, लेकिन सना ने ये कहते हुए मना कर दिया कि वो टास्क के बाद बहुत डिस्टर्ब फील कर रही हैं इसलिए वो लिविंग एरिया में नहीं आएंगी।इसके बाद घर की कैप्टन आरती सिंह ने शहनाज़ को बहुत समझाया, लेकिन आरती की बात का भी शहनाज़ र कोई असर नहीं पड़ा।
जिसके बाद आरती ने बर्तन धोने की सज़ा दी और चलीं गईं। सबके समझाने के बाद बिग बॉस ने खुद शहनाज़ को लिविंग एरिया में आने को कहा, लेकिन वो फिर भी नहीं आईं जिसके बाद बिग बॉस ने खुद उन्हें एक हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया।
Leave a Reply