BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#PATNA; प्र’दूषण पर नियंत्रण के लिए CM नीतीश का बड़ा फैसला, कहा- ‘अब नहीं चलेंगे डीजल वाहन’

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मे आज कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्र’दूषण पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अब अप्रैल 2021 से डीजल की गाड़ियों पर पूर्णतः प्रतिबं’ध लगा दिया जाएगा।पटना, खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ सहित शहरी क्षेत्रों में डीजल से चलने वाले अॉटोरिक्शा, ई-रिक्शा, सीएनजी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, वहीं इन इलाकों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबं’ध नहीं होगा।

इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि लघु जल संसाधन में संविदा पर दो सौ जूनियर डॉक्टरों की बहाली की जाएगी। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की दोनों कंपनी को अनुमानित वित्तीय हानि की राशि भरपायी के लिए 860 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई।

-विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह कि जयंती हर साल छह अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

-जनवरी 2021 की मध्य रात्रि से पटना नगर निगम और 31 मार्च 2021 की रात्रि से दानापुर, फुलवारी,खगौल, नगर परिषद में डीजल चालित ऑटो पर प्रतिबंध।

-CNG एवं बैट्री चालित वाहनों के परिचालन के प्रोत्साहन करने हेतु बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 को स्वीकृति दी गई है। स्वच्छ ईंधन योजना से मिलेगी सब्सिडी।

-CNG किट लगाने के लिए सरकार करेगी मदद।

-सेवेन सीटर तिपहिया वाहन खरीदने पर सरकार देगी 40 हजार रुपये की मदद।

-सीएनजी में रेट्रोफिटिंग पर 20 हजार का मिलेगा अनुदान।

-तिपहिया बैट्री चलित वाहन खरीदने पर 25 हजार की मिलेगी मदद।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.