Breaking NewsJHARKHAND

अस्पताल में इलाज के लिए आए कैदी की मौत:छपरा में परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, शरीर पर जख्म के कई निशान

छपरा में मौत से पहले का युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो सदर अस्पताल का है। मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर पीठाघाट निवासी सुकेन्द्र मांझी पिता बीरा मांझी के रूप में हुई है।

युवक की मौत 29 सितंबर को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। सुकेन्द्र की मौत के बाद स्थानीय राजनीति गरमाई हुई है। सारण पुलिस पर लगे शराबी युवक की पिटाई मामले में वायरल वीडियो ने मामले को नया रुख दे दिया है । सदर अस्पताल के कैदी वार्ड के वायरल वीडियो में रामपुर पीठाघाट निवासी मृतक सीकेन्द्र मांझी अपने बेड पर हथकड़ी से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है।

शरीर पर जख्म के कई निशान

नशे में कैदी वार्ड में अन्य कैदियों से उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। सीकेन्द्र के बदन पर या उसके व्यवहार से ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है कि उसकी मौत पुलिस की तथाकथित पिटाई से हुई है। लेकिन, मौत के बाद मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान देखने को मिले थे। स्थानीय लोगों के राजनीतिक दखल के बाद मामला गर्माता दिख रहा है।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 24 अगस्त को गड़खा थाना के पुलिस ने शराब के आरोप में गिरफ्तार किया।जसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहाँ सोमवार 29 अगस्त के सुबह पुलिस द्वारा मौत की सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिसिया पिटाई से मौत का आरोप लगाया है।

मौत के बाद युवक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले। इसके बाद परिजन और पूर्व भाजपा विधायक के मांग पर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मृत कैदी का मेडिकल स्क्रीनिंग कराया गया है। पोस्टमार्टम और मेडिकल स्क्रीनिंग रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.