Breaking NewsInternationalNational

एक अनोखा सांप ज’ब्त जिसकी कीमत 50 लाख से भी ज़्यादा हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है भारी मांग..

महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप से एक व्यक्ति के पास से 50 लाख की कीमत का रेड सैंड बोआ सांप (Sand boa snake) जब्त किया गया है। ये वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के तहत सांप की संरक्षित प्रजाति है। इस मा’मले में संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सहायक निरिक्षक नीलेश राणे ने बताया कि ये सांप नवी मुंबई के पनवेल इ’लाके के पास लगे एक वन्यजीव बाजार से ज’ब्त किया गया है, इसकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी गयी है।

इस सांप को बेचने की कोशिश कर रहे, 20 वर्षीय जाधव नाम के व्यक्ति को भी पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है, भारतीय दंड संहिता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मा’मला द’र्ज कर लिया गया है।बता दें कि सांप की इस प्रजाति सैंड बोआ का उपयोग दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और जादू टो’ने के कार्यो के लिए किया जाता है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की भारी मांग है। इस सांप में ज’हर नहीं पाया जाता, इसका आकार अन्य सांप के मु’काबले कुछ भिन्न होता है, इसक सिर और पूूंछ का आकार गो’ल होता है जिसकी वजह से इस सांप के दो सिर होने के भ्र’म होता है ।

इस सांप को दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है कि इस सांप से सौभाग्य आता है।ये सांप रात में ही बाहर निकलता है, आकार में मोटा होने के कारण इसकी चाल सु’स्त होती है। इस सांप की खास बात ये है कि ये कभी भी अपना बिल नहीं बनाता, ये चूहों के बनाये बिलों में घुस जाता है। ये दूसरे सांपों को भी अपना भोजन बना लेता है। मादा रेड सैंड बोआ एक बार में कम से कम छह बच्चों को जन्म देती है। पुलिस आ’रोपित की तला’श कर रही है और इस बात का पता लगा रही है कि वह ये सांप क्यों बेचना चाहता था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.