BIHARBreaking NewsBUXARCRIMESTATE

#BUXAR; अ’जीबोगरीब हा’दसा, मोबाइल रिचार्ज को पति ने नहीं दिए पैसे तो फां’सी के फं’दे से झूल गई पत्नी…

बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में मा’मूली बात को लेकर एक महिला ने आत्मह’त्या (Su’icide) कर ली. पूरा मा’मला मुरार थाना क्षेत्र के नचाप गांव का है. जानकारी के मुताबिक पूरे घ’टना की वजह मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) के लिए पैसे मांगना था. मृ’तक महिला का नाम निराशा देवी है.घर के लोगों ने बताया कि निराशा देवी ने अपने पति से मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे मांगे थे जिसके बाद पति विजय यादव ने कहा कि पैसा बाद में देते है. पैसे नहीं मिलने को लेकर निराशा ना’राज थी. वो चाहती थी की पति उसे पैसा दे ताकि वो अपने भाई को पैसे देकर मोबाइल रिचार्ज करवाए.

मोबाइल रिचार्ज करवाने को लेकर ही पति-पत्नी मे विवाद हुआ जिसके बाद रात में घर में लगी कुंडी के सहारे निराशा देवी ने फां’सी का फं’दा लगा कर आत्मह’त्या कर ली.मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि ये मा’मला पूरी तरह से आत्मह’त्या का है. फिलहाल पुलिस मा’मले की जांच कर रही है. परिवार के मुताबिक 15 साल पहले निराशा देवी की शादी विजय यादव से हुई थी. निराशा देवी को दो छोटे बच्चे भी हैं. इस घ’टना को अंजाम देने से पहले पत्नी ने पति के साथ मिलकर छठ की पूजा भी की थी. महिला का पति विजय यादव दिल्ली में रहता था. महिला द्वारा आत्मह’त्या किया जाना इ’लाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.