नगर निगम चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 49 वार्डाें की मतदाता सूची का सत्यापन शुरू किया गया है। बुधवार काे निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने अपने नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के वार्ड-2 में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया। इस दाैरान सभी ने वार्ड गठन की जानकारी हाेने के साथ ही किसी प्रकार की शिकायत जांच अधिकारियों से नहीं की है।
इस दाैरान अवर अनुमंडल अधिकारी मनीषा व अवर निर्वाचन अधिकारी दिवाकर चौधरी के साथ सहयोगी अशाेक कुमार ने वार्ड-2 की मतदाता सूची का सत्यापन किया। इस दाैरान ब्रजबिहारी गली से लेकर झिटकहियां तक 175 घराें में जाकर अधिकारियों ने उन्हें वार्ड, परिवार के सदस्य समेत मतदाता सूची से संबंधित जानकारी दी। इसी तरह अन्य वार्डाें की मतदाता सूची का सत्यापन कार्य हाेगा।
Leave a Reply