पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। असफल रहने पर लड़की के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बुरी तरह झुलसी लड़की मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच बर्न वार्ड में भर्ती है। घटना रविवार की है। इसका खुलासा लड़की के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर अहियापुर थाने की पुलिस को दिए बयान के बाद हुआ है।
पुपरी पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर मधुबनी गांव के नामजद आरोपित अमर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके सहयोगी गौरी शंकर यादव की भी गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की का शरीर 40 फीसदी तक जल गया है।
खेत की रखवाली को लेकर खलिहान में सोई थी युवती
लड़की ने पुलिस को बयान देते हुए कहा है कि उसके पिता दवा लाने के लिए सीतामढ़ी चले गए थे। इस दौरान खेत की रखवाली को लेकर वह खलिहान में सोई थी। इसी क्रम में अमर यादव वहां पहुंच गया। उसे अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विराेध करने पर वह भाग गया और थाेड़ी देर बाद हाथ में पेट्राेल भरी बाेतल लेकर साथी गाैरी शंकर यादव के साथ आ गया। दोनों ने उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वह जलती हुई अवस्था में भागकर बगल के पोखर में कूद गई।



Leave a Reply