फिल्मी पर्दे पर अपने स्टंट से लोगों को दिल जीतने वाले एक्टर शाहरुख खान ने असल जिंदगी में भी स्टंट दिखा दिया है। शाहरुख रियल लाइफ के हीरो उस वक्त बन गए जब उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर की जा’न बचा ली। दरअसल, एक्टर अमिताभ बच्चन के घर पर हो रही दिवाली पार्टी के दौ’रान ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आ लग गई थी और शाहरुख खान ने उन्हें आ’ग से बचाया।
मिड डे कि रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों से ऐश्वर्या राय के मैनेजर के रुप में काम कर रहीं सदानंद को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही उन्हें इंफे’क्शन से ब’चाने के लिए आईसीयू में भ’र्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका दायां पांव और हाथ आ’ग की च’पेट में आ गए हैं। वहीं शाहरुख खान भी कुछ जगहों से जल गए हैं और उन्हें भी नु’कसान हुआ है।बताया जा रहा है कि यह घ’टना सुबह 3 बजे की है, जब पार्टी में कुछ ही गेस्ट बचे हुए थे। अखबार की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया है,
‘अर्चना आंगन में अपनी बेटी के साथ थीं, तभी उनके लहंगे में आग लग गई। इस वक्त आसपाल के लोग है’रान रह गए और वो समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करना चाहिए। उसी वक्त शाहरुख उसके पास गए और उसके बाद आ’ग बुझाई। वहीं शाहरुख की जैकेट में आ’ग लगने से उन्हें भी चो’ट आई है। उस वक्त उनका लक्ष्य सिर्फ आ’ग बुझाना था।’
Leave a Reply