मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 दुर्गा मंदिर परिसर में 12 मई को 351 बरूओं का होगा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
मुजफ्फरपुर : चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से मुजफ्फरपुर के बीएमपी-6 दुर्गा मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर 12 मई को 351 बरूओं का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 351 बरूओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इन बरूओं का विधिवत यज्ञोपवित संस्कार 12 मई को किया जाएगा।
इसमें बरौनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, चंपारण के बरूआ यज्ञोपवित संस्कार के लिए शामिल होंगे। खासकर वैशाली व मुजफ्फरपुर के बरूओं की संख्या ज्यादा है। इसमें सनातन समाज के बरूआ को यज्ञोपवित धारण कराया जाएगा।













Leave a Reply