दीपावली त्योहार के मौके पर पटना साहिब तख्त हरिमन्दिर में गरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से 7100 सौ मिट्टी के दिए ज’लाए गए। साथ ही सिख समुदाय के लोगो ने गुरु महाराज के चरणों मे मत्था टेका और प्रसाद चढ़ा कर कर अरदास किया।
वही गुरु महाराज से देश मे सुख शांति के लिए दुआएं मांगी । सिख समुदाय के लोगो का कहना था कि आज ही के दिन मुगलशासक जहाँगीर के कै’द से सिक्खों के 6 ठे गुरु हरिगोविंद सिह महाराज आजाद हुए थे । उस दिन से सिख समुदाय के लोग इसे दिप माला के रूप में खुशी मनाते आ रहे है।
Leave a Reply