Breaking NewsMUZAFFARPUR

#MUZAFFARPUR : दीपावली के अवसर पर बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भी’ड़, देखें तस्वीरें…

कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला प्रकाश पर्व दीपावली रविवार को शहर समेत जिले भर में धू’मधाम से मनाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसे ले शनिवार को पूरे दिन ज’मकर खरीदारी की गई। दीपावली को ले जिले के सभी बाजारों की रौनक बढ़ी रही। मुज़फ़्फ़रपुर शहर से बाजारों में मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों व पटाखों की ज’मकर बिक्री हुई। फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सज गयी थीं। इन जगहों पर सामानों की खरीदारी के लिए भी’ड़ उ’मड़ पड़ी। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई।

मालूम हो कि रविवार को घरों व मंदिरों में दीये ज’लाये जायेंगे और धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा भी की जायेगी।मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व श्रीलक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री दीपावली को ले लोगों ने लोगों ने मिट्टी से बने दीयों की खरीदारी की। साथ ही माता लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की भी ज’मकर बिक्री हुई। इसके अलावा घ’रौंदा व मिट्टी के बर्तन भी बिके। छोटी दिवाली के दिन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भी’ड़ उम’ड़ी। मां लक्ष्मी-गणेश व कुबेर की मूर्तियों की मांग सबसे ज्यादा रही। बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मौजूद थीं। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के बाद सबसे ज्यादा मांग कुबेर की और उसके बाद हनुमानजी की मूर्ति की रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.