BIHARBreaking NewsCRIMEPATNAPoliticsSTATE

PATNA: तेजप्रताप का दिखा द’बंग अंदाज, बोले- ‘लालूजी जे’ल से बाहर आ जाएं तो सबका ग’र्दा उड़ा देंगे’

राजद सुप्रीमो लालू यादव (lalu prasad yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) गुरुवार को पटना के सब्जीबाग इ’लाके में चल रहे आं’दोलन में पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौ’रान तेजप्रताप जब वहां पहुंचे तो उनका अंदाज बिल्कुल अपने पिता लालू यादव जैसा दिखा। लालू के गं’वई अंदाज और उसी तेवर में तेजप्रताप ने अपने वि’रोधियों पर ज’मकर ह’मला बोला। साथ ही लोगों का म’नोरंजन भी किया। लोगों को संबोधित करने के लिए तेजप्रताप जैसे ही मंच पर चढ़े माइक प’कड़ते ही लालू वाले अंदाज में कहा मंच पर ज्यादा लोग म”त चढ़िए मंचवा तो”ड़िएगा का भाई। जाइए उधर विरो’धी का मंच तो’ड़िए।

यह सुनते ही लोग हंस पड़े। उसके बाद तेजप्रताप ने विपक्ष पर ज”मकर नि”शाना साधा और पिता के ही अंदाज में ज’मकर बरसे। तेजप्रताप ने अपने भा’षण की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर की और फिर कभी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। तेजप्रताप ने कहा कि कहा ई सब पर अब एलपी मूवमेंट यानि लालू प्रसाद मूबमेंट चालू करना पड़ेगा।उसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि ई वि’रोधियन सब जान बू’झकर लालू जी को जेल में बंद कइले हैं। अगर आज लालू जी छूट जाएं तो ई सबहन के लुटिया डूब जाएगा। पूरा देश में ग’र्दा-ग’र्दा उड़ जाएगा।तेजप्रताप ने कहा हम लालू यादव के बेटे हैं, हम किसी से डरते नहीं है। उल्टे ई सब बीजेपी वाला हमसे और लालू जी से थर-थर कां’पता है।

इसके बाद तेजप्रताप ने ठीक लालू के ही अंदाज में माइक प’कड़ी और कहा- तेजप्रताप ने खाई कसम खून के आखिरी कतरे तक जंग रहेगी जारी।लालू के अंदाज में ही तेजप्रताप ने RSS, बजरंग दल और बीजेपी पर सीधा हम’ला बोलते हुए कहा कि हमारे अंदर लालू यादव का खू’न ‘दौड़ रहा है। लालू जी की ही तरह हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। हमारे शरीर में अगर एक कतरा भी खू’न का रहा तो हम इस काले कानून के खि’लाफ आखिरी दम तक ल”ड़ते रहेंगे।उसके बाद करीब एक घंटे तक लोगों को संबोधित करने के बाद तेजप्रताप यादव वहां से निकल पड़े और रास्ते में उन्होंने कुल्हड़ की चाय भी पी। उसके बाद उन्होंने पटना के खादी मॉल में शॉपिंग भी की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.