BIHARBreaking NewsJAMUISTATE

JAMUI: मुस्लिम युवक ने र’क्तदान कर ब’चाई बोन मैरो से पी’ड़ित हिंदू की जा’न, बना मिसाल! जानें…

एक तरफ जहां धर्म के कारण आम लोगों के बीच में आ’पस में दूरी बढ़ रही है. वहीं जमुई (Jamui) जिले के एक मुस्लिम युवक ने एक बीमा’र हिंदू युवक को र’क्तदान (Bl’ood Donation) कर मिसाल पेश की. दरअसल जमुई जिले के झाझा (Jhajha) इ’लाके का रहने वाला युवक मोहम्मद जावेद (26) को जैसे ही जानकारी मिली कि झाझा इ’लाके के एक युवक सुनील कुमार को खू’न की जरूरत है तो उसने जमुई सदर अस्पताल में जाकर र’क्तदान किया. पेशे से शिक्षक दावेद की इस पहल की प्रशंसा की जा रही है. बताया जा रहा है कि जावेद और सुनील का ब्ल’ड ग्रुप एक ही है.

र’क्तदान के बाद वही खू’न बीमा’र जरूरतमंद सुनील कुमार को चढ़ाया गया.दरअसल बीमा’र युवक सुनील बोन मैरो में इंफे’क्शन की बीमा’री से पी’ड़ित है. जिस कारण उसके शरीर में खू’न नहीं बन रहा है और उसे इ’लाज के लिए इसी महीने दिल्ली के एम्स जाना है, लेकिन इला’ज के देरी होने के चलते सुनील की स्थिति बि’गड़ गई.

नवयुवक संघ की अपील पर जुटे र’क्तदाता
तबी’यत बि’गड़ते देख झाझा के नवयुवक संघ के पांच रक्त वीरों ने र’क्तदान कर अभी तक उसकी जा’न बचा रखी है. वहीं मोहम्मद जावेद पांचवां रक्त वीर बनकर सुनील कुमार की जिंदगी ब’चाने के लिए आगे आया और र’क्तदान कर एक मिसाल पेश की.


र’क्तदान के लिए जागरूकता है जरूरी
र’क्तदान करने वाले मोहम्मद जावेद का कहना है कि उसे र’क्तदान कर बहुत खुशी मिल रही है. जावेद ने यह भी कहा कि र’क्तदान को महादान कहा जाता है उसे करने से ना तो क’मजोरी होती है और न कोई बीमा’री. उन्होंने र’क्तदान को लेकर जागरूक होने की जरुरत बताई.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.