Breaking NewsCRIMEMADHYA PRADESH

#BHOPAL; फ’र्जी Facebook id से लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, बिहार से हुई गि’रफ्तारी, देखें…

बिहार (Bihar) में बैठकर रायसेन (Raisen) की युवती को ब’दनाम करने की साजिश रचने वाले आ’रोपी को भोपाल क्रा’इम ब्रांच (Bhopal Cr’ime branch) ने गि’रफ्तार कर लिया है. आरो’पी ट्रेन में सफर के दौ’रान लड़कियों से दोस्ती कर फ’र्जी फेसबुक आईडी (Fake facebook id) पर आ’पत्तिजनक फोटो अपलोड कर ब्लैकमेलिंग का गो’रखधं’धा करता था. क्रा’इम ब्रांच को युवती ने शि’कायत की थी कि उसके आ’पत्तिजनक फोटो बिहार में रहने वाले आ’रोपी शुभम सिंह ने फेसबुक पर अपलोड किए हैं. आ’रोपी लगातार व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर युवती को धम’कियां दे रहा था.आ’रोपी शुभम ट्रेन में सफर के दौ’रान लड़कियों से मुलाकात कर उनसे दोस्ती करता है.

दोस्ती होने के बाद आ’रोपी आ’पत्तिजनक फोटो फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर ब्लैकमेलिंग करता था. रायसेन की युवती के अलावा भी आ’रोपी ने कई लड़कियों को फं’साया है. पुलिस को कई लड़कियों के बारे में पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है.रायसेन निवासी नि’र्भया (परिवर्तित नाम/स्थान) की शि’कायत की जांच की, तो आ’रोपी शुभम सिंह जो कि बिहार के रोहतास ज़िले के शाहपुर का रहने वाला है, का पता चला.

आ’रोप है कि आ’रोपी शुभम ने युवती की फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर युवती की फोटो अपलोड की. क्रा’इम ब्रांच की टीम फेसबुक से प्राप्‍त जानकारी के आधार ‘पर मोबाइल नंबर के ज़रिए आ’रोपी तक पहुंची. आ’रोपी शुभम सिंह के खि’लाफ मा’मले में एफआईआर द’र्ज करने के बाद उसे गि’रफ्तार कर जिला कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे जे’ल भेज दिया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.