BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#PATNA; नागरिकता संशोधन बिल के खि’लाफ ध’रने पर बैठे लालू के दोनों लाल, तेजप्रताप व तेजस्वी..

केन्द्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के खि’लाफ बुधवार को पटना में राजद के सैंकड़ों का’र्यकर्ता ध’रने पर बैठे। जेपी गोलंबर पर होने वाले इस ध’रना में तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप समेत दल के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरसी देश को तो’ड़ने की सा’जिश है। यह अल्पसंख्यकों को टार्गेट करने का बहाना है। जीडीपी लगातार गि’रता जा रहा है। आगे ले जाने का सपना दिखाने वाले ना सिर्फ देश को पीछे ले जा रहे बल्कि संविधान को न’ष्ट करने पर तु’ले हैं। ऐसे में राजद की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। तेजस्वी ने कहा कि अब देखना है सं’सद में इ’स मा’मले पर जदयू का क्या स्टैंड होता है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश कर धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार करने के उस ऐतिहासिक अ’पराध के परिमार्जन की शुरुआत कर दी, जिसके कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदू, ईसाई, पारसी अल्पसंख्यकों को लंबे समय तक उ’त्पीड़न का शि’कार होना पड़ा। सरकार जब वि’भाजन-पी’डि़त गैर मु’स्लिम अल्पसंख्यक शरणार्थियों को न्याय देना चाहती है, तब कांग्रेस और राजद केवल वोट बैंक के लिए बि’ल का वि’रोध कर रहे हैं।सोमवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शशि थरूर का यह मा’नना सरासर गलत है कि नागरिकता बिल पास होने से जिन्ना के सि’द्धांत की जीत होगी।

सच तो यह है कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर बं’टवारा स्वीकार कर न केवल जिन्ना को वाकओवर दे दिया था, बल्कि शे’ष भारत पर अपने लंबे शासन के दौ’रान धर्म के आधार पर भे’दभाव जारी रखा। बिल का वि’रोध करने के बजाए कांग्रेस को भारत विभाजन के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। नागरिकता बिल जिन्ना के दिए गहरे ‘ज’ख्मों पर मोदी सरकार का म’रहम है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.