BIHARBreaking NewsCRIMESTATEVAISHALI

#VAISHALI; दिल्ली और हैदराबाद में द’रिंदगी के बाद अब बिहार में भी एक ऐसा ही मा’मला सामने आया है, जानें…

दिल्ली में निर्भया ह’त्या कां’ड और हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी कां’ड के बाद अब बिहार में एक ऐसा ही मा’मला सामने आया है, जी हां सदर थाना के दिग्घी कलां के लालपोखर गाँव मे बुधवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना की पुलिस ने एक महिला का श’व एक कमरे से ब’रामद किया है. ग्रमीणों ने बताया कि कमरे से बद’बू आने से इसकी जानकारी मिली, अब जानें पूरा मा’मला.. वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के लखनीपुर मौदह के निवासी मोहम्मद अब्बास के एकलौती बेटी चांदनी उर्फ यासमीन परवीन की बेरहमी से ह’त्या का ता’जा मा’मला सामने आया है जिसे हाजीपुर और आसपास सहित लखनीपुर मौदह में स’नस’नी फै’ला हुआ है. लखनीपुर मौदह निवासी मोहम्मद अब्बास की बेटी चांदनी अपने बाप मां और सभी परिवार का बेहतरीन खुशहाली जिं’दगी बसर करते थे तभी उस घर के सामने रह रहे ठाकुर बच्चा प्रसाद का द’रिंदा बेटा विश्वाजित कुमार ने हंसते खेलते हुए इन गरीब परिवार के खुशी छीन कर मा’तम में त”ब्दील कर दी 22 जुलाई 2017 को यह द’रिंदा विश्वाजित कुमार चांदनी उर्फ यासमीन परवीन को ब’हला फु”सलाकर अपने प्यार के जाल बिछाया और घर से भगा कर ले गया स्थानीय थाना पातेपुर ने FIR द’र्ज नही की गई मोहम्मद अब्बास को पातेपुर था’ना से फ’टकार लगाई गई थी .

28 नवंबर 2019 को न्यूज़ पेपर के माध्यम से पता चला कि चांदनी की ह’त्या हो गई है ह’त्यारा इतना बड़ा शातिर अप’राधी है की लगातार चाँदनी उर्फ यासमीन परवीन को 2 वर्ष तक यौ’न शो’षण किया जब लड़की ग”र्भवती हो गई तो उसे जा’न से मा’र डा’ला अभी तक अ’पराधी को गिर’फ्तार करने में पुलिस को सफलता नही मिली है हाजीपुर पुलिस ने अप’राधी को प’कड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमा’री भी किया मि’रत्युका के पिता का आ’रोप है की अप”राधी विश्वाजित के मदद कर रहे उसके चाचा जगदीप ठाकुर जब की जगदीप ठाकुर सरकारी स्कूल में क्षिक्षक है वहीं चचेरा भाई अभिनाश कुमार उर्फ प्रिंस का कहना है हम पैसे के बल पर विश्वाजित को बचा लेंगे.

घट”ना हाजीपुर लाल पोखर दिघ्घी 52 नंबर ढाला हनुमान मंदिर का है जहां जगनारायण राय के मकान किराए पर लिया था मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक जगनारायण राय ने बताया कि मेरे मकान में केवल 2 दिन रहा था और ऐसा काम कर दिया जिस मकान में चाँदनी की ह’त्या हुई है उस मकान मालिक जगनारायण राय ने FIR द’र्ज कराई और दावा किया है कि उसका पति ही चांदनी की ह”त्या कर दिया है. दूसरी तरफ उस मकान में रह रहे बाकी किरायदार ने मीडिया के सामने दावा ठोका है यह वही दोनों है जो पति और पत्नी के रूप में रहते थे इन दोनों का फोटो स्क्रीन पर साफ तौर पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.