छा’पेमा’री करने गयी पुलिस को मौके से आ”पत्तिजनक सामान और पांच मोबाइल भी मिले हैं।पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि 15-20 दिनों पहले पत्रकारनगर थाना इ’लाके में से”क्स रैकेट स”रगना ने किराये पर मकान लिया था। परिवार को रखने के नाम पर वह किराये पर कमरा लेकर ‘से’क्स ‘रैकेट चला रहा था।से’क्स रै’केट सरगना वाट्स एप पर ग्राहकों से बातचीत किया करता था। वह ग्राहकों को लड़’कियों के फोटो भेजता था। इसके बाद अपने अड्डे पर उन्हें बुला लिया करता था। पुलिस बरा’मद सभी मोबाइल की प’ड़ताल कर रही है। भ’रोसेमंद ग्राहकों को ही अड्डे के बारे में जानकारी दी जाती थी।
सरगना ग्राहकों से पांच से लेकर 10 हजार रुपये लेता था। रुपये की डील ग्राहकों से पहले ही तय कर ली जाती थी। इसके बाद उन्हें बुलाया जाता था. इस गि’रोह के तार कोलकाता और अन्य राज्यों से जुड़े हैं। पुलिस छानबीन कर रही है। सरगना अक्सर दूसरे राज्यों की लड़की को झां’सा देकर बुलाया करता था। एक जगह पर दो से तीन महीने रहने के बाद वह अपना ठि’काना बदल देता था।
Leave a Reply