Breaking NewsCRIMEUTTAR PRADESH

श’र्मनाक; बर्थडे गिफ्ट नहीं मिला तो पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को ज़िं’दा ज’लाया, देखें…

सीतापुर जिले में मायके से पति के लिए जन्मदिन पर गिफ्ट नहीं आया तो उसे पेट्रोल डालकर फूं’क दिया। कमलापुर क’स्बे में सोमवार सुबह हुई घ’टना के बाद विवाहिता को जिला अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया है। पी’ड़िता 40 फीसद के ऊपर ज’ल चुकी है। हा’लत गं’भीर बनी है। सीओ सिधौली का कहना है कि महिला के पिता की तहरीर पर वि’वाहिता की एक ननद और दो देवरों के वि’रुद्ध के’स द’र्ज कर लिया गया है।बताया कि कमलापुर कस्बा निवासी दुर्गेश का विवाह दस माह पूर्व खैराबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी रमाकांत की पुत्री खुशबू के साथ हुआ था। आ’रोप है कि शादी के बाद से ही खुशबू को प्रता’ड़ित किए जाने लगा।

कई बार सुलह-समझौता भी हुआ लेकिन बात नहीं बनी। झु’लसी वि’वाहिता खुशबू की मानें तो उसका पति दु’र्गेश श’राब की दुकान पर सेल्समैन है। कई बार उसने कारोबार के लिए नकदी की मांग भी की। जिसमें मायके पक्ष ने असमर्थता जताई। बताया कि रविवार दुर्गेश का जन्मदिन था। आर्थिक सम’स्याओं के कारण मायके पक्ष से कोई भी परिवार का सदस्य नहीं आ सका। इसी कारण रात में झ’गड़ा हुआ। सोमवार सुबह ही कुछ ऐसा ही हुआ। आ’रोप है कि गि’फ्ट और कैश न देने के चलते दुर्गेश के भाई साक्षी, महेश और ननद रजनी ने वाहन से पेट्रोल निकालकर खुशबू के शरीर पर छिड़ दिया और उसे आ’ग के ह’वाले कर दिया। ची’ख पु’कार के बीच आस-पड़ोस के लोग जग गए।

अ’फरा-त’फरी म’च गई। गं’भीर हा’लत में उसे कमलापुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया।सीओ सिधौली अंकित कुमार का कहना है कि पी’ड़िता ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर आ’ग लगाने का आ’रोप लगाया है। आ’रोपों के आधार पर के’स द”र्ज करते हुए कुल मा’मले की जांच शुरू की गई है। 40 फीसद जली युवती के बयान द’र्ज कर लिए गए है। आ’रोपितों की तला’श की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.