Breaking NewsDELHI

उत्तर भारत में सर्दी में इजाफा, दिल्ली-NCR में गि’रा तापमान, बढ़ेगी ठंड, जानें…

पहाड़ों पर हो रही ब’र्फबा’री के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मंगलवार सुबह दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों ने जबरदस्त ठंड महसूस की। एक ओर जहां मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या कम रही, वहीं स्कूली जाने वाले बच्चे भी ठिठुरते नजर आए।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी में इजाफा होगा। यह भी पूर्वानुमान है कि बुधवार से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है। हवा की गति में सुधार और बारिश से वायु प्र’दूषण में भी सुधार होने के आसार हैं।पहाड़ी राज्यों में ब’र्फबारी के चलते दिल्ली के साथ पंजाब और हरियाणा में सर्दी में ज’बरदस्त इ’जाफा होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा में ज’बरदस्त ठं’ड होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, सप्ताह के अंत तक यानी शनिवार से पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में शीत लहर चलेगी.दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पर ठंड और कोहर का दोहरा कहर पढ़ने वाला है।

दरअसल, शीत लहर के साथ पंजाब और हरियाणा में कोहरा भी परे’शान करेगा।वहीं, मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि आने वाले दिनों में को’हरे में भी इजाफा होगा। न्यूनतम ता’पमान 8 डिग्री के आसपास तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्मिची विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों के दौरान यानी बुधवार (11 दिसंबर) और बृहस्पतिवार (12 दिसंबर) को मैदानी इ’लाकों मौसम में बदलाव आएगा और बारिश होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.