बिहार के बक्सर जिले की जे’ल ने इस सप्ताह के अंत तक 10 रस्सियों को तैयार रखने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि यह निर्भया के दो’षियों के लिए है। ओडिशा के गंजम जिला प्रशासन ने कहा कि बाल विवाह के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले किसी व्यक्ति को 5,000 रुपये का नकद इनाम देने दिया जाएगा। हिंदू महासभा के वकील विष्णु जैन ने कहा, ‘हम अयोध्या में बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में अयोध्या में कहीं भी मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने के SC के फैसले को चु’नौती देंगे। हम रिव्यु पिटीशन दाखिल करेंगे। तेलंगाना सरकार ने पुलिस द्वारा जवाबी का’र्रवाई में हैदराबाद महिला पशुचिकित्सक के दु’ष्कर्म और ह’त्या के चार आ’रोपियों की ह’त्या के मा’मले में SIT का गठन किया है।
कर्नाटक में चार माह पुरानी बीएस येदियुरप्पा की अगुआई वाली भाजपा सरकार का भविष्य सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा। पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों झारखंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। लोकसभा में सोमवार को पेश होने जा रहे नागरिकता संशोधन वि’धेयक पर राजनीतिक खेमेबं’दी की तस्वीर साफ हो गई है।
एनडीए सरकार ने बिल को पारित कराने की तैयारी कर ली है। वहीं, कांग्रेस की अगुआई में अधिकांश विपक्षी दलों ने भी बिल के वर्तमान स्वरुप को देश के लिए ख”तरनाक बताते हुई इसके वि’रोध की ता’ल ठो’क दी है।
Leave a Reply