Breaking NewsDELHI

#BREAKING; नोएडा बना देश का सबसे प्र’दूषित शहर, 3 दिन से हवा ज’हरीली, जानें…

देश में रविवार को नोएडा सबसे वायु प्र’दूषित शहर रहा। शहर का वायु गुण’वत्ता सूचकांक 414 दर्ज किया गया, जो वायु प्रदू’षण की गं’भीर श्रेणी को द’र्शाता है। पिछले दस दिनों में तीन दिन शहर की हवा ज’हरीली रही। आने वाले दिनों में ठं’ड बढ़ने के साथ ही इसमें और भी इजा’फा हो सकता है। गाजियाबाद सबसे प्र’दूषित शहरों में दूसरे और ग्रेटर नोएडा तीसरे स्थान पर रहा। नोएडा के बाद दूसरे सबसे वायु प्रदू’षित शहर गाजियाबाद का एक्यूआई 413 दर्ज किया गया।देश में नोएडा व गाजियाबाद ही दो ऐसे शहर रहे, जिनका प्र’दूषण का स्तर गं’भीर श्रेणी में द’र्ज किया गया है।

इसके बाद अन्य शहरों का एक्यूआई अधिक ख’राब, ख’राब और मॉडरेट और सामान्य श्रेणी में है। सुबह से स्मॉग की स्थिति बनी हुई थी। ठंड बढ़ने और हवा की गति कम रहने के कारण धूल के कण आसमान में ज्यादा ऊपर नहीं जा पाए। इससे प्रदू’षण का स्तर बढ़ गया। सुबह और शाम को आसमान में धू’ल की चादर छाई रही। दृश्’यता भी बेहतर नहीं थी।ग्रेटर नोएडा का वायु प्र’दूषण बहुत खराब श्रेणी में रहा। यहां का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पहली नवंबर को नोएडा का वायु प्र’दूषण इस वर्ष सबसे अधिक रहा था। एक्यूआई 499 पहुंच गया था। इसी महीने 29 तारीख को शहर की हवा स्वच्छ हो गई थी। इस दिन एक्यूआई 83 द’र्ज किया गया था। इसके बाद से हवा ज’हरीली होती गई।शाम सात बजे वायु प्र’दूषण में थोड़ा सुधार द’र्ज किया गया। सुबह 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर अलग-अलग स्थानों पर 250 से अधिक था। वहीं शाम होते-होते 200 से कम हो गया।

वहीं पीएम 10 का स्तर भी कम हुआ। शाम को सेक्टर-116, 125, 62 और नॉलेज पार्क पांच में पीएम 2.5 का स्तर 200 से नीचे दर्ज किया गया। वहीं पीएम 10 का स्तर सेक्टर-116 और 125 में 300 से कम रहा। सेक्टर-62 और नॉलेज पार्क पांच में इसका स्तर 400 से कम द’र्ज किया गया। वहीं, नॉलेज पार्क तीन और सेक्टर-1 नोएडा में पीएम 10 का स्तर 400 से अधिक रहा. एनसीआर के शहरों की हवा सबसे अधिक ख’राब रही। देश के सबसे अधिक प्रदू’षित शहरों के टॉप फाइव शहरों में दिल्ली एनसीआर के शहर ही हैं। नोएडा पहले, गाजियाबाद दूसरे, ग्रेटर नोएडा तीसरे, दिल्ली चौथे और बल्लभगढ़ पांचवें स्थान पर रहा। नोएडा और गाजियाबाद गं’भीर श्रेणी में ‘द’र्ज किए गए। वहीं, दिल्ली व ग्रेटर नोएडा गं’भीर श्रेणी के करीब है। दोनों शहरों का एक्यूआई 390 से अधिक है। बल्लभगढ़ और गुरुग्राम का एक्यूआई 371 और इससे कम द’र्ज किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.