दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने कहा कि इमारत के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकन को गिर’फ्तार कर लिया गया है। हम मा’मले की जांच कर रहे हैं। हमें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार अब बॉडी के निकलने की संभावना बहुत कम है।रानी झांसी रोड के पास पुरानी अनाज मंडी में चार मं’जिला इ’मारत में सुबह करीब पांच बजे आ’ग लग गई। करीब पांच सौ गज में बनी इस इमारत के भू’तल से लेकर अलग अलग मंजिलों पर छोटे छोटे कुटीर उद्योग स्थापित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आ’ग दूसरी मंजिल से शुरू हुई और धीरे धीरे इसने पूरी इमारत को घेर लिया। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर रहने वाले लोग तो निकलने में का”मयाब हो गए। लेकिन अन्य मंजिलों पर मौजूद 65 लोग फं’स गए थे। दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 21 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जु’ट गईं। मा’मले की ग’म्भीरता दो देखते हुए एनडीआए की टीम को भी बुलाया गया।ढाई घंटे में आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल ने इमारत में प्रवेश किया। फिर एक एक करके इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाने लगा।
इसके साथ ही कैट्स एम्बुलेंस से घायलों को लेडी हार्डिंग, एलएनजेपी एवं आरएमल अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया जहां 43 लोगों की मौ’त की पुष्टि हो गई। मृ’तकों में चार की मौ’त झु’ल’सने से एवं अन्य की मौ’त द’म घु’टने से हुई है। सदर बाजार पुलिस ने गैर इरा’दतन ह’त्या की धा’रा में मुक’दमा द’र्ज कर लिया है। फारेंसिक टीम ने घट’नास्थल का मुआ’यना कर सबूत भी जमा किए हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस इमारत के एक मालिक रेहान को हि’रासत में ले लिया गया है। साथ ही मा’मले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्रा’इम ब्रां’च करेगी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृ’तकों में अधिकतर बिहार के मु’जफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं स’हरसा के रहने वाले थे। मृ’तक के परिजनों को घ’टना की सूच’ना दे दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मौके पर पहुंचकर हा’लात का जा’यजा लिया। उन्होंने घ’टना की मजिस्ट्रेट जां’च के आदेश दिए हैं। म’तृको को दस-दस लाख और घा’यलों को एक-एक लाख मु’आवजा देने की घोषणा की गई है।
Leave a Reply