BIHARBreaking NewsDELHISTATE

#DELHI अ’ग्निकां’ड; बिहारी मृ’तकों को 2-2 लाख देंगे CM नीतीश कुमार…

दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में लगी भी’षण आ’ग में 43 लोगों की मौ’त की पुष्टि हो चुकी है। घा’यलों में कईयों की स्थि’ति गं’भीर देखते हुए मृ’तकों का आंक’ड़ा बढ़ने की आशंका है। मृतकाें व घा’यलों में अधिकांश बिहार के हैं।घ’टना पर बिहार के मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शो’क जताया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मृ’तकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मु’आवजा देने की घोषणा की है। इस बीच घ’टना को लेकर सि’यासत (Politics) भी श्‍ाुरू हो चुकी है।घ’टना पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शो’क व्‍य’क्‍त किया त’था कहा कि बिहार के मृ’तकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

इनमें एक लाख रुपये श्रम विभाग की तर’फ से तो शेष एक लाख रुपये मुख्‍यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने दिल्‍ली में बिहार के स्‍थानिक आयुक्‍त तथा संयुक्‍त श्रम आयुक्‍त व अन्‍य वरीय अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है।इस बीच दिल्‍ली में मौजूद बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने घ’टनास्‍थल का जायजा लिया। उन्‍होंने कहा कि मरने वालों व घा’यलों में ज्यादातर बिहार के मधुबनी, समस्तीपुर व पूर्णिया जिलों के हैं। वे अकेले रहते थे, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

उन्‍होंने दुर्घ’टना के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार को जिम्‍मेदार बताया। कहा कि सरकार ने सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने में लापरवाही की।विदित हो कि दिल्‍ली के रानी झांसी रोड के निकट अना’ज मंडी की एक तीन मंजिली इ’मारत में कपड़े, गत्ते और प्ला’स्टिक के सामान की फैक्‍ट्री चलती है। रविवार की सुबह वहां अ’चानक आ’ग लग गई। दुर्घ’टना में म’रने वालों व घा’यलों में अधिकांश श्रमिक बिहार व यूपी के हैं। उनकी पहचान धीरे-धीरे हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.