Breaking NewsCRIMEDELHI

#DELHI; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की ह’त्या, फिर श’व को लगाया ठि’काने, देखें…

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को पति की ह’त्या करने के बाद लाश को सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में नाले में फें’क दिया था। इसके बाद महिला ने पति की गु’मशु’दगी भी द’र्ज करा दी। परिजनों की शि’कायत पर पुलिस ने पत्नी को हि’रासत में लेकर सख्ती से पू’छताछ की तो उसने पति की ह’त्या कर श’व नाले में ला’श फें’कने की बात क’बूल की। पुलिस अब नाले में पति की ला’श खोज र’ही है। हालांकि, अभी तक ला’श नहीं मिल सकी है।हस्तिनापुर निवासी सिन्धु डाली की शादी गढ़ी चौखंडी निवासी महिला से करीब दस साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह मो’रना में ही रहकर मछली बेचने का काम करता था।

सिन्धु 30 अक्टूबर को सं’दिग्ध अवस्था में ला’पता हो गया था। उसकी गु’मशु’दगी भी जीजा त्रिलोकचन्द की ओर से 2 नवंबर को थाने में द’र्ज करा दी गई थी.उसकी पत्नी ने कहा था कि सिन्धु घर से हस्तिनापुर जाने के लिए निकला था और वह स्वयं उसे बस स्टैंड तक छो’ड़कर भी आई थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस मा’मले में शुक्रवार को सिन्धु के परिवारजनों ने 100 नंबर पर फोन कर सू’चना दी कि सिन्धु की ह’त्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है। इस सू’चना के बाद ह’रकत में आयी सेक्टर-24 थाना पुलिस ने उसकी पत्नी को और फिर उसके प्रे’मी बताए जा रहे व्यक्ति को हि’रासत में ले लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और आरोपी बताए जा रहे व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिन्धु के साथ मा’रपी’ट कर उसे एनटीपीसी के पास नाले में फें’क दिया था। इसके बाद पुलिस ने ना’ले में भी उसकी ला’श को त’ला’शने के लिए नाले की सफाई कराई, लेकिन ला’श बरा’मद नहीं हो सकी। श’व की तला’श की जा रही है. सीओ द्वितीय का कहना था कि हि’रासत में ली गई महिला और व्यक्ति बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, कभी वह उसे नाले में फें’कने की बात कहते हैं तो कभी कुछ और। इनसे अभी पू’छताछ जारी है और अभी तक कोई ला’श भी बरा’मद नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.