PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर खगड़िया जिले से सामने आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक रि’श्वतखोर डॉक्टर को अ’रेस्ट किया है. डेढ़ लाख रुपये घूस लेते हुए डॉक्टर रंगे”हाथ गि’रफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक एक प्रधान लिपिक को भी अ’रेस्ट क्या गया है.
घ’टना बिहार के खगड़िया की है, जहां विजलेंस की टीम ने एक बड़ी का’र्रवाई करते हुए घू’सखोर डॉक्टर को गि’रफ्तार किया है. बताया जा रहा है पटना से गई निगरानी विभाग की टीम ने डेढ़ लाख रुपये घूस लेते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके सुमन को गि’रफ्तार किया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि प्रधान लिपिक राजेन्द्र सिन्हा को भी विजिलेंस वालों ने द’बोचा है, जो 30 हजार रिपाये घूस ले रहा था.
निगरानी विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक परिचारिका के वेतन निकासी कराने को लेकर दोनों ने रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शि’कायत पी’ड़ित ने की थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने अपना जाल बिछाया और उन्होंने रिश्वतखोर डॉक्टर एसके सुमन और उसके एक अन्य साथी राजेन्द्र सिन्हा को पैसा लेते हुए रंगेहाथ गि’रफ्तार कर लिया.





Leave a Reply