देश में दु’ष्कर्म के मा’मले बहुत बढ़ गए हैं. हैदराबाद, समस्तीपुर, बक्सर में युवती के साथ रे’प मा’मला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि ताजा मा’मला सामने आया है बिहार के दरभंगा जिले से. जहां एक पांच की बच्ची के साथ एक ऑटो चालक ने दु”ष्कर्म किया है. मा’नवता को श’र्मसार करने वाली इस घ’टना ने देश को हिला कर रख दिया है.खबर के मुताबिक दरभंगा में पांच साल की बच्ची के साथ रे’प किया गया है. बच्ची की हा’लत नाजु”क है. उसे डीएमसीएच में भ”र्ती करवाया गया है. इस वा”रदात की सू’चना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची.
डीएसपी अनोज कुमार ने मासूम बच्ची के साथ ब’लात्कार होने की पुष्टि भी की है.मा’सूम के साथ ब’लात्कार करने के बाद आ’रोपी फरा’र है. पुलिस लगातार आरो”पी की गिर”फ्तारी के लिए छा”पेमा”री कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आ”रोपी को गि”रफ्तार कर लिया जाएगा.पी”ड़ित परिवार के अनुसार बच्ची एक छोटे लड़के के साथ खेल रही थी तभी एक ऑटो चालक न जाने कैसे दोनों बच्चों को अपने ऑटो में बिठा कर चला गया और सु’नसान इ’लाके वाले एक गाछी (बगीचे) में बच्ची के साथ दु’ष्कर्म किया. इस बीच बच्ची को घर के पास न पाकर परिवार वालो ने उसे खोजने लगे तभी किसी ने ऑटो पर बैठे होने की खबर दी.
Leave a Reply