Breaking NewsSPORTSTELANGANA

गैं’गरे’प के दरिंदों के एनकाउंटर पर बोली बबीता फोगाट- ‘ठोक दिया, ठीक किया’

शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैं’गरे’प करने के चा’रों आरो’पियों के एन’काउंटर की खबर आई। इस खबर ने पूरे देश में ह’लचल मच गई और हर तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रिया आने लगी। भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मा’मले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैदाराबाद की पुलिस के सलाम किया।हैदराबाद की महिला वेटनरी डॉक्टर से गैं’गरे’प और फिर ह’त्या के मा’मले में जिन चार लोगों को गिर’फ्तार किया गया थी उनको गुरुवार रात हैदराबाद पुलिस ने मा’र गि’राया।

गैं’गरे’प के आरो’पियों के एन’काउंटर के बाद से ही पूरे देश में अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इसको लेकर अधिकतर लोगों ने खुशी जताई है। पहलवान गीता फोगाट, बबीता के साथ योगेश्वर दत्त ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।हैदराबाद की पुलिस द्वारा गुरुवार रात किए गए एनकाउंटर पर ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल ने भी खुशी जताई।

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीटर पर लिखा, ‘Great work #hyderabadpolice ..we salute.महिला पहलवान बबीता फोगाट ने इस इनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ठोक दिया, ठीक किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.