तेलंगाना में महिला डॉक्टर की दु’ष्कर्म के बाद ह’त्या के आ”रोपी सभी चार लोग पुलिस के साथ मु’ठभेड़ में मा’रे गए हैं। हैदराबाद में मु’ठभेड़ स्थल पर लोगों ने पुलिस के साथ जश्न मनाया है। लोगों ने घ’टनास्थल पर पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए हैं। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की दु’ष्कर्म और ह’त्या के चारों आ’रोपियों की पुलिस मु’ठभेड़ में मौ’त के बाद घट’नास्थल पर भारी पुलिसबल तै’नात किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आ’रोपियों को एन’काउंटर में मा’र गि’राया है। बता दें, सभी चार आ’रोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर एन’काउंटर में मा’र गि’राया।
तेलंगाना एनका’उंटर पर बोलते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि हैदराबाद में क्या हुआ, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। एक जिम्मेदार व्यक्ति, मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए, यह पता लगाने के लिए कि क्या यह एक वास्तविक एन’काउंटर था वे भागने की कोशिश कर रहे थे या यह कुछ और था।
Leave a Reply