BIHARBreaking NewsBUSINESSNALANDASTATE

#BREAKING; नालंदा में 120 रुपए किलो प्याज तो 160 रुपए लहसुन, होटल और फास्ट फूड दुकानों से गा’यब हो रहे प्याज, देखें..

आसमान छूती प्याज की कीमत आम आदमी की कमर तोड़ दी है। नगर के बाजारों में प्याज 120 रुपए किलो तो लहसुन 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। बढ़ती म”हंगाई से आम लोग परे’शान हैं। गरीब लोगों के थाली से प्याज गा’यब हो रही है। बरबीघा के दुकानदार संजीव कुमार ने बताते हैं कि प्याज महंगा होने के कारण खरीदारों की संख्या कम हो गयी है। इससे दुकानदारों की आमदनी भी घट गयी है। मोलभाव के बाद भी बहुत कम लोग ही प्याज खरीदने की हि”म्मत जु’टा पाते है। दुकानदारों ने बताया कि लोकल मंडी में लहसुन तो मिल जाता है। परंतु, लोकल प्याज गा’यब हो गया है।

बाहर से प्याज भी बहुत कम ही आता है। उसपर तुक्का यह कि खरीदार भी नहीं मिलते।महिला रीना देवी, आशा देवी तथा अन्य ने बताया कि प्याज और लहसुन इतना महंगा हो गया है कि घर का बजट ही बि’गड़ रहा है। ला’चारी ऐसी कि बिना प्यास के सब्जी बनानी पड़ती है.


महंगाई का असर इतना कि होटल और फास्ट फूड दुकानों से प्याज गा’यब हो गया है। होटल मालिक दिना चौधरी , मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार तथा अन्य ने बताया कि प्याज की बढ़ती कीमतों ने दुकानदारी पर असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.