BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

#PATNA; राजधानी में बड़ी वा’रदात, अपार्टमेंट से 20 लाख की संपत्ति लेकर फ’रार हुए लु’टेरे, CCTV में कै’द हुए अ’पराधी…

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी कॉलोनी स्थित एक सहायक अभियंता के फ्लैट से लगभग 20 लाख की संपत्ति चो’री कर ली गई है. चोरी की यह पूरी वार’दात फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कै’द हो गई है. कैमरे के जरिए चो’रों की क’रतूत अब सब के सामने है. पी’ड़ित अभियंता द्वारा घट”ना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मा’मले की छानबीन में जु’ट गई है.बताया जाता है कि भोजपुर जिले के जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तै’नात तारकेश्वर धर द्विवेदी बीते 1 दिसंबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने पुश्तैनी घर गोपालगंज गए थे.

इसी दौ’रान अपरा”धियों ने घट”ना को अं’जाम दिया.
आज सुबह उनके अपार्टमेंट के पड़ोसी द्वारा फ्लैट का ताला टू’टा पाए जाने की सूचना दी गई. आ’नन-फा’नन में जब अभियंता बजरंगपुरी स्थित अपने अपार्टमेंट पहुंचे तो घर में रखे लगभग 20 लाख के जेवरात और लगभग एक लाख नकद गा’यब पाया. पी’ड़ित अभियंता ने बताया कि उसने अपने बेटे और बेटी की शादी को लेकर 20 लाख का जेवर बनाया था, जिसे अ’ज्ञात चो’रों द्वारा उ’ड़ा लिया गया.

मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चो’रों की पहचान कर उन्हें गिर’फ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अ’ज्ञात चो’रों की पहचान में जुटी है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.