Breaking NewsNationalReligion

बुधवार के दिन करें भगवान गणेश की स्तुति में करें ये 5 काम, बन जाएंगे हर बि’गड़े काम ‘जय श्री गणेश’

कहते हैं कि आपके अच्छे कर्म आपकी किस्मत को बदल सकते हैं। आपको प्रयास करना चाहिए कि हम दिन की शुरुआत में यह बात ठान लें कि रोजाना एक अच्छा काम जरुर करें। ऐसे में बुधवार के दिन आपको कुछ ऐसे घरेलू टोटके जरुर करने चाहिए, जिससे आपके जीवन पर सका’रात्मक प्र’भाव पड़े-

-बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है, इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।

-इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।

-बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में ल’पेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में वृद्धि होगी।

-अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें, तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं।

इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।

-बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मु’क्ति मिलती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.