म’रने वाला शख्स पांच सौ रुपये के साथ एक चेक भी छो’ड़ कर गया है। एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि एक शख्स ने सोसाइटी की आठवीं मंजिल से अपनी दो पत्नियों के साथ छ’लंगा लगा दी है। इसमें से दो की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि एक महिला को अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो वहां पर दो बच्चों की लाश उन्हें मिली है। जिसमें एक 10 से 11 साल की लड़की है और दूसरा लड़का है। घट’नास्थल पर मौजूद गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को एजेंसी को बताया, “कुछ समय पहले कॉलोनी के गार्ड ने आठवीं मंजिल से दो महिलाओं और एक आदमी को कू’दते देखा।” सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फ्लैट में रहने वाले शख्स की दो पत्नियां थीं। इसी बात को लेकर अक्सर चि’क-चि’क मची रहती थी।
घ’टना से पूर्व भी काफी देर तक फ्लैट से ची’खने-चि’ल्लाने की आवाजें आती रही थीं। उसके कुछ देर बाद ही कालोनी सुरक्षा गार्ड्स को आठवीं मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों के नीचे गिरने की सूचना मिली।घ’टनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया, “पति-पत्नी और दो बच्चों की मौ’त हो गई। जबकि एक महिला को गंभीर हा’लत में अस्पातल में भ’तीर् कराया गया है। परिवार में बची घा’यल महिला कौन है अभी यह भी पता नहीं लगा है।” अब तक हुई पुलिस छानबीन में मौके से कोई सु’साइड नोट मिलने की बात भी सामने नहीं आई है। पु’लिस को अंदेशा है कि, सब कुछ अ’चानक लड़ा’ई-झ’गड़े के दौ’रान ही हुआ लगता है। संभव है कि ऐसे में किसी को सु’साइड नोट लिखने का मौका ही न मिला हो।
Leave a Reply