हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला डॉक्टर (Lady doctor) के साथ सामूहिक दु’ष्कर्म के बाद उसकी नृ’शंस ह’त्या (Br’utal m’urder) कर उसके श’व को पेट्रोल से ज’ला दिया गया। इस घ’टना से देश भर में ब’वाल म’चा हुआ है। हैदराबाद की ही तरह बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में भी द’रिंदों ने एक किशोरी के साथ दु’ष्कर्म किया और फिर गो’ली मा’रकर उसकी ह’त्या कर दी। फिर पेट्रोल छिड़ककर श’व में आ’ग लगा दी। मंगलवार की सुबह बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा के बधार (सु’नसान इला’का वाला खेत) में एक अ’ज्ञात युवती की अध’जली’ ला’श मिलने से क्षेत्र में स’नसनी फै’ल गई। युवती को ज’लाने से पहले उसके सिर में गो’ली भी मा’री गई।
घट’नास्थल के पास से पुलिस ने 8 एमएम का एक खो’खा बरा’मद किया है। श’व का पोस्टमॉ’र्टम करने वाली टीम में शामिल डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि परि’स्थितियां दु”ष्कर्म की ओर इशारा कर रही हैं, लेकिन पूरे तौर पर पुष्टि के लिए फो”रेंसिक जांच की मदद ली जा रही है। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क”ब्जे में लेकर पोस्टमॉ”र्टम के लिए भेज दिया है। मा’मला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी ह’रकत में आए और आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा घट’नास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। युवती के शरीर के ऊपर का पूरा हिस्सा आग में झु’लस चुका है, वह हाथ में दस्ताने और पैर में मोजा एवं जूती पहने थी। इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के जिला पुलिस से भी संपर्क कर रही है।अनुमान लगाया जा रहा है कि दु’ष्कर्म की घ’टना को अंजाम देने के बाद युवती को पहले गो’ली मा’री गई है।
फिर पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल छि’ड़क कर उसे ज’ला दिया गया है। शव का पोस्टमॉ’र्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. बीएन चौबे के अनुसार, युवती की उम्र 20 साल से कुछ कम है और या तो उसकी नई शादी हुई है या फिर दु’ष्कर्म हुआ है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र’नाथ वर्मा ने बताया कि श’व के पहचान की कोशिश की जा रही है। अप’राधियों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया है, जिससे घट’ना को अं’जाम देनेवालों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद मिल सके।बताया जाता है कि सुबह गेंहू पटवन करने के लिए खेतों की ओर किसान गए थे, तभी उनकी नजर बधार में पड़े युवती के अधज’ले श’व पर पड़ी। श’व को देखने से युवती किसी संपन्न परिवार की लग रही है। युवती का श’व कोरानसराय-सरेंजा पथ से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला है, यह मार्ग बक्सर-आरा तथा कोचस मार्ग से जुड़ता है।
Leave a Reply