बिहार में शरा’बबं’दी कानून (Liquor Pro’hibition Act) की खुलेआम ध’ज्जियां उड़ रही हैं. ताजा मा’मला गया (Gaya) का है, जहां के एक वार्ड सदस्य के घर में श्रा’द्धकर्म के दौ’रान ज’मकर श’राब का दौ’र चला. श्राद्ध में डांस पार्टी (Dance Party) का आयोजन किया गया था. जिसमें डांसरों के साथ युवाओं ने ज’मकर श’राब पी.गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोरहे पंचायत के डुमरी गांव में वार्ड सदस्य दिलीप यादव के घर में श्राद्धकर्म के मौके डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्टेज पर कुछ लोग केन बियर पीते हुए नजर आए.
वीडियो में डुमरी गांव का टुन्ना यादव जो उजला रंग का शर्ट और पैंट पहने हुए है और मोहरे पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद का नामांकन भी कर चुका है. फिर भी खुलेआम बीयर पीते और डांसरों के साथ छे’ड़खा’नी करता नजर आ रहे है.इस पार्टी का वीडियो वारयल होने के बाद गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ये वी’डियो मिला है.
इस वीडियो में कुछ युवक एक कार्यक्रम में बीयर पीते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आधार पर फतेहपुर थाना को आदेश दिया गया है कि वीडियो में जो भी युवक हैं, उनका सत्यापन कर उनको जल्द से जल्द गि’रफ्तार करें. गया में ये पार्टी का वीडियो बड़ी ते’जी से वायरल हो रहा है.
Leave a Reply