Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife StylePhotography

शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी, देखें तस्वीरें…

टीम इंडिया के बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने सोमवार को साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी कर ली। दोनों की शादी के बाद की पहली फोटो सनराइजर्स हैदराबाद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इंडियन प्रीमियर लीग में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदाराबाद फ्रेंचाइजी टीम के लिए ही खेलते हैं। मनीष की कप्तानी में कर्नाटक ने रविवार को ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु को ह’राया था। मनीष ने इस मैच में 60 रनों की पारी खेली थी।सनराइर्स हैदाराबाद ने जो फोटो शेयर की है, उसमें मनीष ने शेरवानी पहन रखी है, जबकि आश्रिता ने सिल्क की साड़ी पहन रखी है। इस फोटो में मनीष आश्रिता को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।

मिड-डे की खबर के मुताबिक शादी का जश्न दो दिनों तक चलेगा और शादी में दोनों परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। शादी मुंबई में होगी, जबकि मनीष पांडे का होमटाउन बेंगलुरु है। मनीष पांडे ने भारत के लिए 23 वनडे इंटरनेशनल और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद कर्नाटक के इस कप्तान ने कहा था, ‘हम इस ट्रॉफी को पिछले साल भी जीत चुके हैं, लेकिन इस बार की जीत ज्यादा अच्छी है।

जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में प्र’दर्शन किया वो शानदार था। मैं हर किसी को अलग से शुक्रिया नहीं कह सकता, सब ने अपना पूरा योगदान दिया। मुझे लगा था कि मुझे जिम्मेदारी लेकर खेलना चाहिए और मैंने उसी हिसाब से बल्लेबाजी की। इसके बाद भारतीय सीरीज पर नजर होगी। लेकिन कल एक बड़ी सीरीज है। मैं कल शादी करने जा रहा हूं।’

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.