बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में फोन करने के बाद 35 मिनट में सरकारी एंबुलेंस पहुंचेगी। स्वास्थ्य विभाग ने शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि प्रत्येक मरीज के पास फोन करने के बाद 35 मिनट में सरकारी एंबुलेंस अवश्य पहुंच जाए। वहीं, शहरी क्षेत्र में फोन करने पर 20 मिनट में मरीज के पास एंबुलेंस पहुंच जाएगी। राज्य सरकार ने मरीजों को त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 को मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय के तहत विभाग तैयारी में जुट गया है।
एक हजार नये एंबुलेंस की होगी खरीद
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में एक हजार नये एंबुलेंस की खरीद की जाएगी और उसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों व जिला अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वहां से ग्रामीण इलाकों में मरीजों को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने में कम से कम वक्त लगे।
राज्य में अभी 1200 सरकारी एंबुलेंस हो रहे संचालित
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य में वर्तमान में 12 सौ सरकारी एंबुलेंसों का परिचालन किया जा रहा है। एंबुलेंस सेवा के तहत मरीज द्वारा बताए गए आवासीय पते पर एंबुलेंस को भेजा जाता है।
कैसे प्राप्त होगी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा
नि:शुल्क सरकारी एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने के लिए 102 टॉल फ्री नंबर डॉयल करना होगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को अपने स्थान व मरीज से जुड़ी जानकारी दर्ज करानी होगी।



Leave a Reply