रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले एपिसोड में बागा, जेठालाल को अपने सपने के बारे में बताएगा। बागा कहेगा कि उसने सपना देखा है कि जेठालाल बीमार होने वाले हैं। बागा, जेठालाल को ड’राता है कि उसका सपना सच हो सकता है।इन सबके बाद जेठालाल सोचता है कि काश उनके साथ दया होती तो वो उनका ध्यान रखतीं।
ऐसा कहा जा रहा है कि बागा का सपना मेकर्स की तरफ से दिशा की वापसी को लेकर इशारा है। बता दें, दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं आईं। पहले खबर आई थी कि दिशा अब शो में वापस नहीं आ रहीं और प्रोड्यूसर्स दया बेन के लिए नया चेहरा ढूंढ रहे हैं। लेकिन फिर ये खबरें आने लगी कि ऐसा नहीं है और दिशा ही दया बेन का किरदार निभाएंगी।
Leave a Reply