BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

#PATNA; चलती कार में डें’गू पी’ड़ित फौजी ने की पत्नी-साली की ह’त्या फिर खुद को उ’ड़ाया…

आर्मी के एक जवान ने चलती कार में पहले साली और पत्नी को गो’लियों से भू’न डाला, फिर खुद को भी गो’ली से ‘उ’ड़ा लिया। जवान ने साली को चार और पत्नी को तीन, जबकि खुद एक गो’ली क’नपटी में मा’री। यह खू’नी खेल रानी तालाब थाना इ’लाके के सैदाबाद सोन-कैनाल पथ पर रविवार की सुबह पौने 11 बजे हुआ। चचेरे ससुर की सू’झबूझ’ से फौजी के दोनों बच्चे की जा’न बच गई। जिसने भी इस लोमहर्षक वा’रदात के बारे में सुना, वह दं’ग रह गया।

आर्मी का जवान विष्णु शर्मा भोजपुर जिले के गड़हनी थाना इ’लाके के लालगंज गांव का रहने वाला था। सुबह में वह भोजपुर जिले के तरारी स्थित अपनी ससुराल से डें’गू का इ’लाज कराने कार से पटना आ रहा था। कार फौजी का चचेरा ससुर मिथिलेश ठाकुर चला रहा था, जबकि पिछली सीट पर जवान, उसकी पत्नी दामिनी (33) और साली डिंपल उर्फ खुशबू (24) बैठी थी। आगे की सीट पर विष्णु के दो बेटे विराट (7) और वैभव (6) बैठे थे।

पुलिस ने कार से 7.65 बोर की एक पि’स्टल, पांच खोखे, चार पि’लेट और ह’थियार में लोड चार गो’लियां ब’रामद की हैं। दो मैगजीन भी पुलिस को मिली हैं। एक खाली थी, जबकि दूसरे में चार गो’लियां थीं। गुजरात में तै’नात आर्मी का जवान विष्णु साली डिंपल की शादी में शरीक होने को लिए बीते 22 नवंबर को ही छुट्टी लेकर घर आया था।गाड़ी के चालक और रिश्ते में ससुर लगने वाले मिथिलेश की बातों पर यकीन करें तो गाड़ी में किसी के बीच झ’गड़ा नहीं हुआ। सैदाबाद के नजदीक जैसे ही गाड़ी पहुंची, अ’चानक दामाद विष्णु ने पि’स्टल निकाल ली और उनकी भतीजी (साली) डिंपल को गो’ली मा’र दी। जब उसकी पत्नी दामिनी ने रोकना चाहा तो उसने उसकी भी गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। गो’लियों की ‘त’ड़तड़ा’हट सुनकर उन्होंने गाड़ी रोक दी तथा विष्णु को रोकना चाहा। मगर उसने उन्हें भी गो’ली मा’र देने की ध’मकी दी।

ड’रकर वे दोनों बच्चों को लेकर कुछ दूर पीछे हट गये। तब तक विष्णु ने खुद को भी उड़ा लिया।जैसे ही कार अरवल की ओर से सैदाबाद सोन नहर पथ पर पहुंची, वैसे ही फा’यरिंग की आवाज आने लगी। सुनकर आसपास के खेतों में धान का’ट रहे मजदूर दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे। आ’नन-फा’नन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांववालों ने ही पुलिस को खबर दी।मृ’तक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि डेढ़ महीने पहले विष्णु को डें’गू हुआ था। तब से वह डिप्रे’शन में था। कभी-कभी रात में उठकर वह चि’ल्लाने लगता था। इसी का इ’लाज कराने परिजन जवान को लेकर पटना आ रहे थे।घ’टना के बाद पुलिस की सू’चना पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल ने जरूरी साक्ष्य मौके से इकट्टा किये हैं। श’व की जांच फोरेंसिक टीम ने भी की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आयी है कि आर्मी के जवान ने पहले अपनी पत्नी और साली को गो’ली मा’री फिर खुद को भी उड़ा लिया। पुलिस इस मा’मले की जांच करने में जु’टी हुई है।

– मनोज पांडेय, पालीगंज डीएसपी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.