BIHARBreaking NewsInternationalPATNASTATE

#PATNA; लालू ने CM नीतीश के खि’लाफ दिया था ये बयान, आज बिहार के कोर्ट में होगी पे’शी, जानें…

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर CM नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के खि’लाफ गलत बयानी का आरो’प लगा है। इस मा’मले में मानहानि का मु’कदमा दायर किया गया है जिसमें आज लालू प्रसाद यादव की पटना (Patna) के एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होने वाली है।लालू प्रसाद यादव के खि”लाफ मा’नहा’नि का माम’ला एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश राजीव नयन की अ’दालत में चल रहा है। मानहानि के अप’राधिक मा’मले में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव के खि’लाफ पहले ही प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है।

इस मा’मले के परिवादी भागलपुर निवासी एक रिटायर अधिकारी उदय कांत मिश्रा हैं, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव पर वर्ष 2017 में एक परिवाद मु’कदमा दायर किया था। इस मा’मले में लालू प्रसाद यादव पर आ”रोप है कि उन्होंने भागलपुर की सभा में सीएम नीतीश के खिला’फ बयान दिया था। इसके बाद रिटायर अधिकारी उदयकांत मिश्र ने याचिका दायर की थी।इसमें आ’रोप लगाया है कि भागलपुर की एक सार्वजनिक सभा में लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी आते हैं उन्हीं के घर ठ’हरते हैं। उन्होंने अरबों रुपए के सृजन घो’टाले के मा’मले में उनको बद’नाम करने की बात कही है।

उन्होंने कहा था कि वादी सृजन घो’टाला के आरो’पितों का संरक्षक है। इस मा”नहा’नि के मु’कदमे में कोर्ट ने गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का संज्ञान लिया है। लालू प्रसाद के वकील चितरंजन सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मानहा’नि के मु’कदमे में कोर्ट ने गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खि’लाफ मानहा’नि का संज्ञान लिया है। राजद सुप्रीमो अभी RIMS में इ’लाजरत हैं। वहीं से वे कैमरे पर अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।बता दें कि लालू अभी चारा घो’टाले के मा”मले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हि’रासत के तहत बंद हैं और शारीरिक अस्वस्थता के कारण रिम्स अस्पताल में इला’जरत हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.