कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को ज्यादातर रियालिटी शो में प्रमोट करने जा रहे हैं. इसी बीच वे रविवार को प्रसारित हुए बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकेंड के वार में भी पहुंचे.बिग बॉस के सेट पर सलमान खान (Salman Khan) ने तीनों के साथ एक गेम खेला. इस दौ’रान एक हेडफोन लाया गया. इसमें म्यूजिक बजा दी गई, इसके बाद सामने वाले के लिप्स को देखकर बताना था, सामने वाला शख्स क्या कह रहा है. इस दौरान जब अनन्या पांडे से सलमान खान ने कहा- बिग बॉस चाहते हैं.
इस के जवाब में अनन्या पांडे ने कहा- मैं पोर्न चाहती हूं. तभी कार्तिक आर्यन बोल पड़े- हां बहुत देखती है.हालांकि अनन्या पांडे म्यूजिक सुनते हुए सलमान खान के मुंह से बिग बॉस चाहते हैं, को सही-सही पहचानने में छह बार का समय लिया. इसमें उन्होंने कई गलत जवाब दिए. इस काम में सलमान सबसे तेज निकले उन्होंने एक बार ही अनन्या पांडे के द्वारा बोले गए वाक्य को समझ लिया.
वहीं एक बार और मजेदार वाकया घटा जब भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन को समझाते-समझाते थक गईं, लेकिन वे नहीं समझ पा रहे थे कि भूमि क्या कह रही हैं, तब सलमान ने एक बार बताया और कार्तिक समझ गए. तब सलमान ने कहा कि कार्तिक, भूमि से ज्यादा सलमान के हो’ठों पर ध्यान दे रहे हैं. इस पर भूमि ने कहा कि फिल्म में भी वो ऐसा ही करता है.
Leave a Reply