पटना: देशभर में 9 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन रविवार और सोमवार को तेल के रेट में कोई इजाफा नहीं किया. आज यानि 23 फरवरी 2021, दिन मंगलवार को बिहार में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो गया है. राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा हैं. पटना में आज पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 93.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. पूर्णिया में पेट्रोल 94.42 रुपये और डीजल 87.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. वहीं गया में पेट्रोल 93.93 रुपये प्रति लीटर व डीजल 87.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है.
9 फरवरी से 20 फरवरी तक तेल के दामों में लगातार इजाफा हो था. लेकिन रविवार और सोमवार को तेल के रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ. वहीं मंगलवार को एक बार फिर से दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. तेल के दाम में लगातार होते इजाफे से आम आदमी की परेशानियां लगातार बढ़ने लगी है.
कंपनिया तेल के दामों में होने वाले बदलाव को प्रतिदिन सुबह छह बजे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का यह सिलसिला 9 फरवरी चालू हैं. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा



Leave a Reply