BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

बराैनी से चलेगी सप्तक्रांति सुपरफास्ट : नन इंटरलाॅकिंग काे लेकर 33 ट्रेनें रद्द 19 के मार्ग बदले, चार शाॅर्ट टर्मिनेटेड

नन इंटरलाॅकिंग को लेकर 3 मार्च से 19 मार्च तक ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसे लेकर 33 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 19 के मार्ग बदले गए हैं और 4 काे शाॅर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। 8 से 18 मार्च तक आनंद विहार-मुजफ्फरपुर (02558) का एक्सटेंशन बरौनी तक हाेगा।

10 से 19 मार्च तक मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट (02557) का परिचालन बरौनी से होगा। यह बछवाड़ा हाेकर हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार जाएगी। उधर, रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस 9 से 19 मार्च तक समस्तीपुर से रवाना होगी। जबकि, हावड़ा से रक्सौल आनेवाली डाउन मिथिला एक्सप्रेस 8 मार्च से 18 मार्च तक समस्तीपुर तक ही आएगी।

मुजफ्फरपुर से रवाना होनेवाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए समस्तीपुर जाना होगा। मुजफ्फरपुर से भागलपुर जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस भी 9 से 19 मार्च तक समस्तीपुर से रवाना होगी।

इधर, प्री एनआई में दाे बार लिया गया ब्लाॅक रुकी रहीं कई ट्रेनें

प्री एनआई कार्य को लेकर रविवार काे दो बार ब्लॉक लिया गया। पहला ब्लॉक 10.25 से 12.25 व दूसरा दाेपहर 2.25 बजे से 3.25 बजे तक। इसमें 3 पाॅइंट बनाए गए। इस दाैरान सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक घंटा रुकी रही। वहीं, वैशाली, मौर्य एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी समेत कई ट्रेनें भी फंसी रहीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.